फसबूक पर इससे जुडी कुछ पोस्ट दिखी...
कुछ ने महत्मा गाँधी का फोटो शेयर किया है कुछ लोगों ने उन्हें यह दिन समर्पित किया।
कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें " आज छुट्टी है " से ज्यादा नहीं मालूम।
आज मेरी माँ और मेरे पापा का भी जन्मदिन दिन है इसलिए मुझे आज के दिन से विशेष लगाव है।
आज का दिन एक और विशेष महत्व रखता है जिसे लोग भूल जाते हैं।
दो अक्तूबर को लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन होता है, पुरे देश में शास्त्री जी के बुत को आज के दिन बहुत कम मालाएं नसीब हो पाती हैं।
लेकिन कलेक्ट्रेट स्थित अनुमंडल कार्यालय परसिरे में शास्त्रीजी की प्रतिमा की सफाई करते कर्मचारी को देखकर सुखद अनुभव हुआ।
चलो कम से कम इन्हें "जय जवान-जय किसान" के नायक लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जमी धूल की आज तो याद आई।
No comments:
Post a Comment