Welcome

You are most Welcome to the blog of Krish Sudhanshu. Keep visiting. :)

Saturday, July 19, 2008

दोस्ती

फूलों सी नाजुक चीज है दोस्ती, सुर्ख गुलाब की महक है दोस्ती,सदा हँसने हँसाने वाला पल है दोस्ती,दुखों के सागर में एक कश्ती है दोस्ती,काँटों के दामन में महकता फूल है दोस्ती, जिंदगी भर साथ निभाने वाला रिश्ता है दोस्ती ,रिश्तों की नाजुकता समझाती है दोस्ती, रिश्तों में विश्वास दिलाती है दोस्ती,तन्हाई में सहारा है दोस्ती, मझधार में किनारा है दोस्ती,जिंदगी भर जीवन में महकती है दोस्ती, किसी-किसी के नसीब में आती है दोस्ती,हर खुशी हर गम का सहारा है दोस्ती, हर आँख में बसने वाला नजारा है दोस्ती,कमी है इस जमीं पर पूजने वालों की वरना इस जमीं पर "खुदा" है दोस्ती

" ये हम नही "

किसी के इतने पास न जाके दूर जाना खौफ़ बन जायेएक कदम पीछे देखने परसीधा रास्ता भी खाई नज़र आयेकिसी को इतना अपना न बनाकि उसे खोने का डर लगा रहेइसी डर के बीच एक दिन ऐसा न आयेतु पल पल खुद को ही खोने लगेकिसी के इतने सपने न देखके काली रात भी रन्गीली लगेआन्ख खुले तो बर्दाश्त न होजब सपना टूट टूट कर बिखरने लगेकिसी को इतना प्यार न करके बैठे बैठे आन्ख नम हो जायेउसे गर मिले एक दर्दइधर जिन्दगी के दो पल कम हो जायेकिसी के बारे मे इतना न सोचकि सोच का मतलब ही वो बन जायेभीड के बीच भीलगे तन्हाई से जकडे गयेकिसी को इतना याद न करकि जहा देखो वोही नज़र आयेराह देख देख कर कही ऐसा न होजिन्दगी पीछे छूट जायेऐसा सोच कर अकेले न रहना,किसी के पास जाने से न डरनान सोच अकेलेपन मे कोई गम नही,खुद की परछाई देख बोलोगे "ये हम नही

do i need a title everytime?

hi dear.
i m really glad 2 know dat ur viwing my blogs.
but why r u not posting ur comments?
i wait 4 ur response very egerly.
now a days i m in a trouble but i feel i wd get out of it.
i m paying price 4 a thing which i hvnt done.
but one day i will b given clean cheat.... i know.
thanx 4 ur love & support.
alwys urs
sonu