Welcome

You are most Welcome to the blog of Krish Sudhanshu. Keep visiting. :)

Saturday, September 3, 2011

मेरी ख़ुशी


वो मेरे लिए प्रिये भी है... और मेरी ख़ुशी भी
पर वो इतनी जिद्दी है , की दिल से जाती ही नही





















देखकर सोचा तो पाया फासला ही फासला...
और सोचकर देखा मेरे बहुत करीब थी तुम
दुरी हुई तो और करीब हम हुए
ये कैसे फासले थे जो बढने से कम हुए


मेरी अति भयंकर कविता


हमने जो कलम उठाई...  चाँद डर कर बादल की ओट हो गया
हमने चाँद पर "बारूद" लिखा और...  चाँद पर विस्फोट हो गया


आगे भी है...


लाल पीला रंग मुझे पसंद नहीं...  सूरज को आज नीला करूँगा
तू दे पिचकारी में रंग भरके...  सूरज को आज जम के गीला करूँगा


अगली पंक्तियों में प्रेम रस है....अर्ज किया है...


देख ले प्रेम मेरा एक दम सच्चा है...  शाहजहाँ तक मेरे आगे बच्चा है
तेरी मोती जैसी आँखों को निकाल के... सचमुच के मोती जड़वा दूंगा
कब्र मुमताज की खोद के...  तुझे ताजमहल में गड़वा दूंगा”


उम्मीद है अच्छी लगी होगी 
आपकी प्रतिक्रिया के इन्तजार में हूँ 
आगे भी प्रयास जारी रहेगा ... :)

मेरी टूटी फूटी शायरी 1

बारह दिन का अनशन !


अरे ! ये हुनर कोई उनको भी सिखा दे
जिनको रोटी मयस्सर नहीं

तभी लोग कहेंगे की देश के काम आये...

Thursday, September 1, 2011

! जय गणेश !


अक्सर हम यही जानते है कि  किसी भी पूजा  या शुभ काम करने से पहले गणेश जी पूजा करनी चाहिए. गणेश जी के प्रथम पूज्य होने के कारणो पर एक नजर डालते हैं! श्री गणेश जी से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं.उनके बारे मे ना सिर्फ ढेरो कहानियां है बल्कि वो अपने प्रत्येक अंग से कुछ न कुछ कहते हैं !जितना मुझे पता है आइये जानते हैं उनके अंगों के बारे मे कि वो क्या संदेश देते हैं !

मस्तक :- गणेश जी का मस्तक काफी बड़ा होता है जो हमें अपनी सोच को बड़ा बनाये रखने की और बड़े विचारों को मस्तिष्क में स्थिरता रखने की सलाह देता है !
आँखें :- गणेश जी आँखें काफी छोटी - छोटी होती है जो हमें सन्देश देती है , कि जीवन में सफल होने के लिए एकाग्रता का होना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है !एकाग्रता के बिना सरल से सरल काम को भी पूर्ण नहीं किया जा सकता है और एकाग्रता हो तो पानी में देखकर भी घूमती हुई मछली की आँख को निशाना बनाया जा सकता है !
कान :- गणेश जी के कान काफी बड़े होते हैं और ये बड़े कान हमें एक अच्छा श्रोता बनने का सन्देश देते हैं !अर्थात हमारे अंदर धैर्य और एकाग्रता पूर्वक अच्छी बातों को सुनने का सामर्थ्य होन चाहिए !
कुल्हाड़ी :- गणेश जी के दांये हाथ की कुल्हाड़ी हमें ये प्रेरणा देती है , कि हमें सांसारिक बंधनों की असत्य डोरियों को काटकर एकमात्र सत्य ईश्वर की और अग्रसर होने का प्रयत्न करना चाहिए !
रस्सी :-गणेश जी के बांये हाथ की रस्सी स्वयं को अपने जीवन के चरम लक्ष्य की और खींच कर ले जाने का संकेत देती है और यह लक्ष्य है स्वयं श्री गणेश !

मुख :-गणेश जी का मुख काफी छोटा होता है परन्तु ये हमें दो संकेत देता है , कि एक तो हमें कम बोलना चाहिए !कम बोलने से तात्पर्य है कि जितनी आवश्यकता हो उतना ही बोलना चाहिए अधिक नहीं ! दूसरा संकेत जो हमें गणेश जी के मुख से प्राप्त होता है वह है ,कि हमें कम खाना चाहिए अर्थात जीवन के लिए भोजन करना चाहिए न कि केवल स्वाद के लिए !

दांत :-गणेश जी का केवल एक ही दन्त होता है दूसरा नहीं अर्थात हमें केवल अच्छी वस्तुओं का संग्रह करना चाहिए बुरी वस्तुओं का नहीं !
दूसरा संकेत हमें ये प्राप्त होता है , कि यह शरीर नश्वर होता है जिसे एक दिन अवश्य ही खत्म हो जाना है !इसलिए शरीर का अधिक मोह नहीं करना चाहिए !लेकिन "शरीर माध्यम खलु धर्मंसाधनं"के विचार को महत्व देते हुए हमें शरीर को नीरोग रखने का पूरा कर्म करना चाहिए क्योंकि शरीर ही संसार में सभी धर्मों को पूरा करने का माध्यम है और मोक्ष का माध्यम है !
सूंड :- गणेश जी की सूंड मानव शरीर की adaptibility का सर्वश्रेष्ठ उदहारण है !यह सूंड हमें शरीर में दुसरे परिवर्तनों को सहेजने और उनके साथ उसी कुशलता से काम करने का सन्देश देती है !जिस प्रकार स्वयं गणेश जी ने हाथी की सूंड का सामंजस्य स्वयं के शरीर के साथ करते हुए अपने मुख के सभी कार्य सूंड के साथ निर्विघ्न्तापूर्ण संपन्न किये !
हस्त :- गणेश जी का दांया हाथ जो आशीर्वाद देने की मुद्रा में उठा हुआ है ,वो सभी जीवों को सुखपूर्वक जीने का आशीर्वाद दे रहा है !और साथ ही साथ संसार से ईश्वर तक जाने वाले उस दिव्य पथ को भी आलोकित कर रहा है !
मोदक अर्थात लड्डू :-मोदक हमें इस बात की सूचना देता है कि यदि आप कोई कर्म करते हैं तो आपको उसका फल तो मिलेगा ही लेकिन यदि आपका कर्म और उसके प्रभाव नश्वर होते हैं तो आपको नष्ट होने वाला फल ही प्राप्त होगा लेकिन यदि आपके कर्म ईश्वर प्राप्ति के मार्ग को प्रशस्त करने वाले हैं तो आपका प्रसाद भी अलौकिक ,दिव्य और गणेश जी के मोदक के समान अनश्वर होगा ! (अर्थात साधना का फल है मोदक)
बड़ा पेट :-गणेश जी का बड़ा पेट हमें इस बात की शिक्षा देता है ,कि हमें जीवन में जो कुछ भी हो रहां है उसे शांतिपूर्वक पचा लेना चाहिए!चाहे
वह अच्छा हो रहा है या बुरा !
प्रसाद :- गणेश जी सामने रखा हुआ प्रसाद ये बता रहा है , कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड आपके कदमों में है और आपके आदेश की प्रतीक्षा कर रहा है !

मूषक(चूहा):- मूषक अर्थात गणेश जी का वाहन !मूषक के द्वारा गणेश जी ये बताना चाह रहे हैं ,कि ऐसी इच्छाएं जो हमारे वश में नहीं होती हैं वो नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए इच्छाएं सदैव उस आकार की ही होनी चाहिए कि हम उन पर सवारी कर सकें यदि यदि इच्छाएं हम पर सवारी करना शुरू कर देती है तो मुश्किल हो जाती है !विशालकाय गणेश जी का वाहन छोटा सा मूषक इसी बात की दार्शनिक व्याख्या करता नजर आता है !
क्यों  है ना... गणेश जी का केवल मुख नहीं अंग - अंग भी  बोलता  है और वो भी लाजवाब !! जय गणेश !
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऎ ...

Tuesday, August 30, 2011

Eid Mubarak


बड़ा अच्छा लगता है

 मुझे अब नींद की तलब नहीं
अब रातों को जागना अच्छा लगता है

मुझे नहीं मालूम की तुम मेरी किस्मत में हो या नहीं
पर मुझे खुद से तुम्हे मांगना अच्छा लगता है

क्या जाने मुझे हक है या भी नहीं
पर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है

तुमसे मोहब्बत करना सही है या नहीं
पर इस एहसास को जीना अच्छा लगता है

तुम मेरी हो या नहीं
पर तुम्हे अपना कहना अच्छा लगता है

दिल को बहलाया बहुत, पर ये मानता ही नहीं
शायद इसे भी तुम्हारे लिए धडकना अच्छा लगता है

पता नहीं हम कभी साथ रह पाएंगे या नहीं... पर ये ख्वाब देखना अच्छा लगता है
मुझे तुम्हारी हर बात अच्छी लगती है... तुम्हारा साथ अच्छा लगता है
                                   
                                                                                        कृष सुधांशु 

हम बड़े हो गए हैं




    
 जिंदगी की उलझने हमारी शरारतों को ख़त्म कर देती हैं

 और लोग समझते हैं की हम बड़े हो गए हैं !!!

Monday, August 29, 2011

Teri meri, meri teri Prem kahani hai mushkil...Video






I loved the song..so I am sharing this Video with You...

Teri meri, meri teri Prem kahani hai mushkil...

After a long time i heard a song which made my eyes flooded with tears...
I dont know wheather its the lyrics of this song or the music or may be the situation i am facing right now...
Whatever it is... the song is touching my soul.


Teri meri, meri teri
Prem kahani hai mushkil...
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...

Ik ladka ik ladki ki
Hai yeh kahani nayi...
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...

Teri meri, meri teri
Prem kahani hai mushkil
Do lafzoon mein yeh
Bayaan na ho paye...

Ik dooje se huye judaa
Jab ik dooje ke liye bane...

Teri meri, meri teri
Prem kahani hai mushkil
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...

Tum se dil jo lagaya
Toh jahan maine paya
Kabhi socha na tha yeh
Milon door hoga saaya...
Kyun khuda tune
Mujhe aisa khaab dikhaya
Jab haqiqat mein usse
Todhna tha...

Ik dooje se huye judaa
Jab ik dooje ke liye bane...

Teri meri, meri teri
Prem kahani hai mushkil
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...

Teri meri, meri teri
Baaton ka har lamha
Sabse anjaana
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...

Har ehsaas mein tu hai
Har ik yaad mein tera afsaana
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...

Saara din bit jaye
Saari raat jagaye...
Bus khayal tumhara
Lamha Lamha tadpaye...
Yeh tadap keh rahi hai
Mit jaye faasle ye
Tere mere darmiyaan
Jo hai saare...

Ik dooje se huye judaa
Jab ik dooje ke liye bane...

Teri meri, meri teri
Baaton ka har lamha
Sabse anjaana
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...

Har ehsaas mein tu hai
Har ik yaad mein tera afsaana...
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...

Teri meri, meri teri
Prem kahani hai mushkil
Do lafzoon mein ye
Bayaan na ho paye...


These lines have been taken from the song "Teri... Meri...” from the forthcoming movie of Salman Khan "Bodyguard", Music composed by Himesh Reshammiya and song written by Shabbir Ahmed.sung by Rahat Fateh Ali Khan and Shreya Ghoshal.

U/A : The New Generation Kids


Once a 5 years old boy told a 4 years old boy:
"Hey! I got a Condom in the balcony."
4 years old boy:
"Condom is okay...but what does "balcony" mean?"


The pupose this post was just to bring a smile on your face.
I realy apologize for posting this but when I heard it I couldnt Stop myself in sharing this. 

Sunday, August 28, 2011

Please Dont Cry

NEVER CRY FOR ANY RELATION IN LIFE
BECAUSE FOR THE ONE WHOM YOU CRY
DOES NOT DESERVE YOUR TEARS
AND THE ONE WHO DESERVES
WILL NEVER LET YOU CRY...


………………………………………………………………..


TREAT EVERYONE WITH POLITENESS
EVEN THOSE WHO ARE RUDE TO YOU,
NOT BECAUSE THEY ARE NOT NICE
BUT BECAUSE YOU ARE NICE...


………………………………………………………………….


NEVER SEARCH YOUR HAPPINESS IN OTHERS
WHICH WILL MAKE YOU FEEL ALONE,
RATHER SEARCH IT IN YOURSELF
YOU WILL FEEL HAPPY
EVEN IF YOU ARE LEFT ALONE...


………………………………………………………………….


HAPPINESS ALWAYS LOOKS SMALL
WHEN WE HOLD IT IN OUR HANDS.
BUT WHEN WE LEARN TO SHARE IT,
WE REALIZE HOW BIG AND PRECIOUS IT IS...


………………………………………………………………….

Aaj tere naam pe rona aaya

Na puch mere sabar ki inteha kaha tak hai,
tu sitam kar le teri hasrat jahan tak hai,

wafa ki umeed jinhe hogi unhe hogi,
hume to dekhna hai tu bewafa kahan tak hai.
........................................................................
Ai muhabbat tere anjam pe rona aaya
Jane kyu aaj tere naam pe rona aaya

Kabhi taqdir ka matam kabhi duniya ka gham
Manzile ishq mein har mukaam pe rona aaya
.........................................................................
Aisa lagta hai zindagi tum ho
Ajnabi kaise ajnabi tum ho
Main zamin ka ghana andhera hoon
Asmano ki chandni tum ho
...........................................................................
Uske dushman hai bahut aadmi acha hoga
Woh bhi meri tarah shahar me tanha hoga

Itna sach bol ke hontho ka tabassum na bujhe
Roshni khatm na kar aage andhera hoga
...........................................................................